नालंदा: बिहार सरकार की ओर से बीएसटीईटी पात्रता परीक्षा में वर्ष 2017-19 के बीएड छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किए जाने को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. सत्र 2017-19 के अपीयरिंग छात्रों को बीएसटीईटी पात्रता परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को बिहारशरीफ में छात्र-छात्राओं ने जमकर आंदोलन किया.
इस दौरान छात्रों ने बिहारशरीफ शहर के अस्पताल चौराहे पर धरना दिया और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्रा जिला समाहरणालय पहुंचे और समाहरणालय का घेराव किया. आंदोलन कर रहे छात्रों का परीक्षा में शामिल किए जाने की मांग की.
सरकार की गलत नीति से हो रही परेशानी
गुस्साए छात्रों का कहना है कि मगध विश्वविद्यालय की ओर से बीएड 2017-19 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा अगस्त में संपन्न हुई है. परीक्षा का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है. इधर सरकार ने बीएसटीईटी पात्रता परीक्षा की घोषणा भी कर दी है. एग्जाम फार्म भी निकाल दिया गया है. लेकिन, 2017-19 के छात्र-छात्राओं को इससे बाहर कर दिया है. जबकि वह लंबे समय से इस परीक्षा के इंतजार में थे.
छात्रों ने किया समाहरणालय का घेराव मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बहरहाल, छात्रों का कहना है कि सरकार की गलत नीति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. छात्रों ने कहा कि सरकार को रिजल्ट प्रकाशित कर उन्हें भी परीक्षा में शामिल करना चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा है.