बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: जमीन विवाद में इंसाफ नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने सरकार से की इच्छा मृत्यु की मांग - नालंदा न्यूज

मन्नालाल साव की 23 डिसमिल जमीन पर गांव का ही अपराधिक और दबंग प्रवृति का फकीरा यादव जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा है. इस जमीन पर प्रशासन ने धारा 144 भी लगाया है, जिसका फैसला भी मन्नालाल के पक्ष में आया.

वृद्ध

By

Published : Sep 8, 2019, 6:40 PM IST

नालंदा:पूरे राज्य के सभी थाना परिसरों में जमीन से जुड़ी समस्याओं का जनता दरबार लगाकर निबटारा किया जाता है. वहीं, नालंदा में गरीब असहाय लोगों की जमीन हड़पने की कोशिश का मामला सामने आया है. मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ दबंग अवैध तरीके से अपनी ताकत और पैसे के बल पर बुजुर्ग की 23 डिसमिल जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं. न्याय के दर-दर भटककर तंग आ चुके इस बुजुर्ग ने इच्छामृत्यु की मांग की है.

बुजुर्ग ने की इच्छा मृत्यु की मांग

दबंग ने की जमीन हड़पने की कोशिश
स्थानीय निवासी मन्नालाल साव की 23 डिसमिल जमीन पर गांव का ही अपराधिक और दबंग प्रवृति का फकीरा यादव जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा है. इस जमीन पर प्रशासन ने धारा 144 भी लगाया है, जिसका फैसला भी मन्नालाल के पक्ष में आया. बावजूद इसके दबंगों ने जमीन पर बांस-बल्ला लगाकर जबरन जमीन हड़पने की आधारशिला रख दी है.

एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल

सरकार से की इच्छामृत्यु की मांग
पीड़ित मन्ना लाल इस मामले को लेकर थाना से लेकर मुख्यालय तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर जगह उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. इस बुढ़ापे की जिंदगी में वह हर जगह से गुहार लगाकर अब पूरी तरह से थक चुके हैं. अंत में उन्होंने सरकार और प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग तक कर डाली है. उन्होंने बताया कि इस बुढ़ापे में लोग अपने घरों में बैठकर आराम करते हैं. लेकिन, वह पिछले 3 महीनों से अपने ही 23 डिसमिल जमीन के लिए हर विभाग का चक्कर लगाकर थक चुके हैं.

धारा 144 की कार्रवाई की रिपोर्ट

थानाध्यक्ष पर मिलीभगत का आरोप
उन्होंने थानाध्यक्ष पर भी दबंग लोगों से मिलीभगत कर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच की जाएगी. जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों को भी गलत बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details