मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा थाना के भेरगरहा चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट कर वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या (Vasudha Kendra Operator Shot Dead in Muzaffarpur) कर दी. लूटपाट होता देख एक नाई दुकानदार अपराधियों से हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगा. इसी दौरान एक अपराधी ने उसपर पिस्टल तान दी. हड़बड़ाते हुए नाई भागा. भागने के क्रम में नाई का पैर टूट गया. भागने के क्रम में अपराधियों ने महिला मीणा देवी पर भी दो राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि वह बाल-बाल बच गयी. बाइक सवार तीन अपराधी एक राहगीर की बाइक भी लूटकर ले गए.
यह भी पढ़ें- खगड़िया में ठेकेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से शव बरामद
मृतक की पहचान सकरा थाना के चंदनपट्टी के पंकज कुमार झा (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वह भेरगरहा चौक पर वसुधा केंद्र चलाता था. इसके साथ ही ग्राहकों के आधार कार्ड से उनके खाता से रुपये निकालकर भी देता था. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोग कैश लूटने की बात भी बता रहे हैं. लेकिन नकद कितनी थी, इसका पता अभी नहीं चला है. मौके पर पुलिस जांच करने पहुंची है.
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाइक से तीन अपराधी समस्तीपुर की तरफ से आए थे. वसुधा केंद्र पर आए और संचालक पर पिस्टल तानकर लूटपाट करने लगे. संचालक के विरोध करने पर उसे तीन गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर दहशत फैल गया. वसुधा केंद्र पर कई ग्राहक खड़े थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचायी.
भेरगरहा चौक पर गोलीबारी (Firing in Muzaffarpur) की सूचना के बाद सकरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा. जमकर नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी कोई शांत नहीं हुआ. लोगों ने हंगामा और बवाल करना शुरू कर दिया.