मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरजिले में करजा थाना (Karja police station in Muzaffarpur) क्षेत्र में देर रात एक भीषणसड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत (Three killed in road accident in Muzaffarpur) हो गई. तीनों मृतकों में दो युवक करजा थाना क्षेत्र का एवं एक सरैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान कांध करजा निवासी रामबाबू राय के पुत्र विपिन कुमार (22), लखविंदर राय के पुत्र सीवी कुमार (22) व जैतपुर ओपी क्षेत्र के डोमा डीह राहुल कुमार (18) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना: ट्रक और टेंपो की भीषण टक्कर में 7 लोग घायल, 2 बच्चों की हालत नाजुक