बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में मतगणना के दौरान पथराव, उत्पातियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर में मतगणना के दौरान भारी बवाल देखने को मिला. हार से बौखलाए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग को लेकर पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पढ़ें रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर में पथराव
मुजफ्फरपुर में पथराव

By

Published : Nov 17, 2021, 8:29 PM IST

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना स्थल अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति को बनाया गया था. सुबह से ही मतगणना का कार्य जारी था, अचानक शाम को मीनापुर प्रखंड के ही एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव हार जाने के बाद रिकाउंटिंग की मांग की गई, जिसके बाद प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देने की बात कहकर टालमटोल किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: सातवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

प्रशासन के रवैये को देख प्रत्याशी और उनके समर्थकों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा और मतगणना स्थल पर मौजूद अहियापुर थाना पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी थोड़ी लाठी चटकाई, लेकिन मामला और अधिक बढ़ गया. सैकड़ों की संख्या में मतगणना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई, जिसमें दर्जनों लोगों को चोट आई हैं. घायलों में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं.

मुजफ्फरपुर में पथराव

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश और नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया. तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा इस तरह की घटना की गई है, अभी फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के लिए चट मंगनी-पट ब्याह, शादी के 17 दिन बाद नई नवेली दुल्हनिया बनीं मुखिया

एक प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव हारने के बाद इस तरह हंगामा खड़ा किया गया था और पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. कई पुलिसकर्मियों और पत्रकार सहित स्थानीय लोगों को भी चोट आई हैं. कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल अभी मामला शांत है और मतगणना स्थल पर पुलिस की तैनाती की गई है.''-राम नरेश पासवान, डीएसपी टाउन, मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details