मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना स्थल अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति को बनाया गया था. सुबह से ही मतगणना का कार्य जारी था, अचानक शाम को मीनापुर प्रखंड के ही एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव हार जाने के बाद रिकाउंटिंग की मांग की गई, जिसके बाद प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देने की बात कहकर टालमटोल किया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: सातवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे
प्रशासन के रवैये को देख प्रत्याशी और उनके समर्थकों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा और मतगणना स्थल पर मौजूद अहियापुर थाना पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी थोड़ी लाठी चटकाई, लेकिन मामला और अधिक बढ़ गया. सैकड़ों की संख्या में मतगणना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई, जिसमें दर्जनों लोगों को चोट आई हैं. घायलों में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं.