बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एग्जाम कैंसिल होने पर ITI परीक्षार्थियों का हंगामा, उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज - police lathi charge

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एग्जाम कैंसिल होने पर आईटीआई परीक्षार्थियों (Ruckus of ITI students) ने मुजफ्फरपुर-पटना हाईवे जामकर जमकर बवाल किया. इस दौरान हंगामा और उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पढ़ें रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 7, 2021, 6:25 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हजारों की तादाद में आईटीआई के परीक्षार्थियों ने सड़क जामकर हंगामा कर दिया. इस दौरान छात्रों ने मुजफ्फरपुर-पटना हाईवे को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. छात्र सड़क पर बैठकर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें-सरकार का आदेशः जल्द खाली करें अंबेडकर छात्रावास, नहीं तो की जाएगी जबरदस्ती

इधर, हंगामे की सूचना पर सदर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों को किसी तरह समझाने का प्रयास किया. लेकिन, छात्र उग्र हो गए. वे मानने को तैयार नहीं थे. इस पर सदर पुलिस ने थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थानेदार अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे.

देखें वीडियो

काफी देर तक छात्रों को मनाया गया, ताकि सड़क से जाम हटाया जा सके. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम में पुलिस की गाड़ी भी फंस गई. पुलिस के समझाने पर परीक्षार्थी इंस्पेक्टर से ही उलझ गए. इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया और कई छात्रों पर लाठी चटकाई गई. जिसके बाद छात्रों की भीड़ तीतर बितर हो गई.

ये भी पढ़ें-आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रों का हंगामा, फेल होने पर कर रहे प्रमोट करने की मांग

बता दें कि बुधवार को आईटीआई की परीक्षा थी. छात्र एडमिट कार्ड लेकर अपने अपने सेंटरों तक पहुंचे. लेकिन, अचानक से उन्हें बताया गया कि एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. एग्जाम कैंसिल करने का कारण पूछने पर छात्रों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. इस पर छात्र उग्र हो गए. इसके बाद छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान हाइवे के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details