मुजफ्फरपुरः बिहार केमुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Muzaffarpur) का एक मामला रविवार को सामने आया है. दुर्घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. कार चालक शराब के नशे में था. इस कारण उससे कार संभल नहीं सकी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगो को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया. यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाईल की है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में ओवर टेक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक, राइडर की मौत
आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कियाः घटना से गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस कार को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात को गायघाट थाना क्षेत्र के भुसारा से एक कार सवार ने शहर के अति व्यस्त जीरो माइल चौक के पास अनियंत्रित होकर के कई लोगों को रौंद दिया. इसके बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है. मामले में आरोपी शराब के नशे में चूर कार सवार चालक को हिरासत में ले लिया है.