बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: विद्यालयों के निर्माण सहित जनसमस्याओं को लेकर बिहार युवा सेना ने दिया धरना - रामवृक्ष बेनीपुरी

मुजफ्फरपुर में 25 भवनहीन और भूमिहीन विद्यालयों के निर्माण सहित जनसमस्याओं को लेकर बिहार युवा सेना ने धरना प्रदर्शन किया. मांगें पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन करने का भी ऐलान किया गया.

धरना

By

Published : Nov 19, 2019, 5:07 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के औराई और कटरा प्रखंड के 25 भवनहीन और भूमिहीन विद्यालयों के निर्माण की मांग को लेकर बिहार युवा सेना ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान युवा सेना के संयोजक ने मांगें पूरी नहीं होने पर जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का ऐलान किया.

जिला अधिकारी के समक्ष धरना
जिला समाहरणालय में जिला अधिकारी के समक्ष युवा सेना के बैनर तले लोगों ने औराई और कटरा प्रखंड की जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए युवा सेना के संयोजक दीनबंधु ने कहा कि दोनों प्रखंड विकास के इस दौर में काफी पीछे हैं. फिर भी सरकार और जिला प्रशासन को यहां का ध्यान नहीं है.

समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन

मांग पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन
बिहार युवा सेना के संयोजक दीनबंधु ने कहा कि औराई और कटरा प्रखंड के 25 से ज्यादा विद्यालय ऐसे हैं जो कि भवनहीन और भूमिहीन हैं. कलम के जादूगर कहे जाने वाले रामवृक्ष बेनीपुरी के प्रखंड के बच्चे सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं. इन्हीं सारी बातों पर सरकार को ध्यान दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. संयोजक ने कहा कि यदि उनलोगों की मांगे पूरी नहीं की गई, तो जन आंदोलन किया जाएगा.

यह भी देखें-खगड़िया: एक साल से बंद पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्र, लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details