बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अब बिहार की शाही लीची और जर्दालु आम का चखेंगे स्वाद

बिहार सरकार ने इस साल लीची और आम की सौगात दिल्ली भेजने का निर्णय (royal litchi and jardalu aam) लिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने दिल्ली सौगात भेजने का निर्णय लेते हुए मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिला प्रशासन को तैयारी के आदेश दिये हैं. पढ़ें पूरी खबर

लीची और आम को दिल्ली भेजने की तैयारी
लीची और आम को दिल्ली भेजने की तैयारी

By

Published : May 11, 2022, 10:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और कई माननीय इस साल मुजफ्फरपुर की शाही लीची (Muzaffarpur Sahi Litchi) और भागलपुर के जर्दालु आम (Bhagalpur Jardalu Mango) का स्वाद चखेंगे. लीची और आम की सौगात दिल्ली भेजने की तैयारी भी प्रारंभ हो गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिला प्रशासन को इसकी तैयारी का आदेश दिया है. दोनों जिला प्रशासन से कहा गया है कि मुजफ्फरपुर से शाही लीची और भागलपुर से जदार्लु आम के एक-एक हजार पॉकेट दिल्ली भेजने की तैयारी की जाए. जिला प्रशासन अब बागों का निरीक्षण कर उसमे से लीची और आम का चुनाव करेगा, उसके बाद माननीयों को भेजा जाएगा. जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस बार भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर! मौसम की मार की वजह से आसमान छू रहे भागलपुर के जर्दालु और मालदा

शाही लीची का स्वाद चखेंगे मोदी: बिहार के चर्चित और प्रसिद्ध सौगात राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित सभी केंद्रीय मंत्री, सभी केंद्रीय राज्य मंत्री, सभी सांसद, कैबिनेट सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी को भेजे जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक, करीब एक सौ पॉकेट भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसमें प्रति पॉकेट करीब 2.500 किलो ग्राम लीची और 15 से 20 जर्दालु आम का पैकेट तैयार किया जाएगा. स्थानीय अधिकारी इन सौगातों को लेकर दिल्ली जाएंगे. आदेश के बाद जिला प्रशासन ने दिल्ली भेजी जाने वाली लीची की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही खास किस्म की लीची होती है, जो रसीली और मीठी होती है.

लीची और आम को दिल्ली भेजने की तैयारी:बता दें कि इससे पहले मुंबई के लिए मुजफ्फरपुर की शाही लीची की पहली खेप मुंबई भेजी जा चुकी है. पवन एक्सप्रेस से तीस पेटी लीची मुंबई भेजी गयी है. जानकारी के मुताबिक, दामोदरपुर के लीची व्यवसायी मोहम्मद रेयाज ने इसे भेजा है. यह लीची बैरिया फील्ड इलाके का है. बताया जाता है कि इस बगीचा का लीची अन्य बागों से पहले तैयार होता है और इसका मुंबई में खासी डिमांड रहती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details