मुजफ्फरपुरः पीएम नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित हो चुके हैं. सभा के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ने उसे पिछली बार नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए भी सीट नहीं दी थी और आज तो वे पीएम बनने के ख्वाब देख रहे हैं.
'जिनके पास नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए भी सीट नहीं, वो पीएम बनने का सपना देखते हैं' - modi in muzaffarpur
'हताश विपक्ष दिल्ली में सरकार बनाने के लिए नहीं सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. मगर जनता महामिलावट के झांसे में नहीं आने वाली क्योंकि यह लहर नहीं ललकार है...'
मोदी ने कहा कि कांग्रेस खुद तो डूब ही रही है अब अपने साथ उन महामिलावटी दलों को भी डुबाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं. वो किसी भी तरह से अपने सदस्य बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं. उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण और भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना.
मोदी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि हमने देश में आतकंवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया है. लेकिन कुछ लोगों के इरादे सिर्फ सरकार पर सवाल उठाने के रहते हैं. वे मौके की तलाश में रहते हैं कि सरकार पर कब हमला करना है और हम उनका मुंह बंद करवा देते हैं. अब अगले चरणों में ये तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और भाजपा NDA की जीत कितनी भव्य होगी.