मुजफ्फरपुर:चमकी बुखार का कहर जारी है. इसकी वजह से अबतक 70 बच्चों की मौत हो गई है. इस बुखार का कहर अब भी जारी है. जाप नेता पप्पू यादव ने भी मुजफ्फरपुर पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. उन्होंने बच्चों की मौत पर सवाल भी उठाया.
'स्थिति बेहद भयावह, मगर प्रशासन को चिंता नहीं'
मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत को लेकर जाप नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने केजरीवाल अस्पताल में इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यहां स्थिति बेहद भयावह है. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि हालात बेहद खराब है लेकिन इसकी चिंता शासन - प्रशासन और जनप्रतिनिधि किसी को नहीं है. ये लोग वोट के सौदागर हैं, मौत के सौदागर हैं. हमारे आंखों के सामने दो बच्चों ने दम तोड़ दिया, यह बेहद कष्टदायक है.