मुजफ्फरपुर, सीवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. यहां नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने करते बिहार विकास के रास्ते पर है और सबका विकास हो रहा है.
अपनी चुनावी सभा में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें थका हुआ बताया जा रहा है, लेकिन वे बताएं कि उन्होंने कब विश्राम किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लगातार काम करने का ही नतीजा है कि अपराध के मामले में टॉप पर रहने वाला बिहार अब 23 वें पायदान पर है. अब यह उपलब्धी विरोधियों को पसंद नहीं आ रही है.
सीएम ने तेजस्वी को दिया जवाब
सीएम ने तेजस्वी के द्वारा बिहार के युवाओं को रोजगार दिए जाने की घोषणा पर भी मंच से जवाब दिया. सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके माता पिता के राज में कितनों को नौकरी मिली इसका भी खुलासा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बोलना बहुत आसान है करके दिखाना बहुत मुश्किल है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी मीनापुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.