बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा- अपराध में अव्वल से 23 वें पायदान पर पहुंचा बिहार - नीतीश कुमार की रैली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुजफ्फरपुर और सीवान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरा जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने लगातार काम किया है और यही वजह है कि अपराध के मामले में अव्वल रहने वाला बिहार 23 वें पायदान पर है.

Nitish Kumar and Ravi Shankar Prasad election rally
नीतीश और रविशंकर

By

Published : Oct 22, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 8:51 PM IST

मुजफ्फरपुर, सीवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. यहां नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने करते बिहार विकास के रास्ते पर है और सबका विकास हो रहा है.

अपनी चुनावी सभा में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें थका हुआ बताया जा रहा है, लेकिन वे बताएं कि उन्होंने कब विश्राम किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लगातार काम करने का ही नतीजा है कि अपराध के मामले में टॉप पर रहने वाला बिहार अब 23 वें पायदान पर है. अब यह उपलब्धी विरोधियों को पसंद नहीं आ रही है.

देखिए वीडिया

सीएम ने तेजस्वी को दिया जवाब
सीएम ने तेजस्वी के द्वारा बिहार के युवाओं को रोजगार दिए जाने की घोषणा पर भी मंच से जवाब दिया. सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके माता पिता के राज में कितनों को नौकरी मिली इसका भी खुलासा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बोलना बहुत आसान है करके दिखाना बहुत मुश्किल है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी मीनापुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सीवान के दरौंधा में चुनावी सभा

वहीं, सीवान में नीतीश कुमार ने दरौंधा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी करनजीत सिंह के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. रविशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के चलाए गए कार्यों का उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी सरकार के समय हुए अपराधों की चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने तेजस्वी पर भी निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन के पोस्टर से माताजी और पिताजी का फोटो गायबकर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया उनका फोटो होगा तो लोग को सीवान में जो आतंक का जो राज था उसकी भी याद आएगी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या रोजगार का क्षेत्र, लड़कियों की पढ़ाई हो सभी क्षेत्र में उन्होंने काम किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने की अपील की.

Last Updated : Oct 23, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details