मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पटना एसटीएफ (Patna STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ टीम ने वर्षों से फरार चल रहे नक्सली संजय सहनी (Naxali Sanjay Sahni) को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2016 से वह फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने थैलेसीमिया के इलाज पर सरकार की कार्रवाई को बताया संतोषजनक, जनहित याचिका निष्पादित
दरअसल, एसटीएफ की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुजफ्फरपुर के एक गांव में संजय सहनी छिपा हुआ है. इसके बाद कुढनी थाना के केरमा डीह गांव में एसटीएफ ने धावा बोल दिया. यहां से संजय सहनी की गिरफ्तारी हुई. खुफिया विभाग की मदद से सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई.
संजय सहनी से अब पूछताछ की जा रही है. साथ ही उससे जानकारियां भी जुटायी जा रही है. जिला पुलिस की विशेष टीम और रेल पुलिस की टीम संयुक्त रुप से उससे पूछताछ में जुटी है. आरोपित को फिलहाल एसटीएफ की टीम ने रेल थाना पुलिस के हवाले किया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड में दर्ज हुआ दो केस, 33 नामजद.. 6 को भेजा गया जेल