बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - muzaffarpur police

मुजफ्फरपुर से पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला. बच्चों ने अपने मामा को बताकर इस मामले का खुलासा किया.

परिजन

By

Published : Oct 29, 2019, 10:03 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाव में पारिवारिक विवाद में जहर देकर महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मीनापुर के चाकोछपरा गांव के रवि भूषण की पत्नी संध्या कुमारी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

क्या है पूरा मामला?
मृतक संध्या कुमारी के भाई सतीश कुमार को बच्चों ने इस बात की सूचना दी थी कि उनके पिता ने उनकी मां के साथ मारपीट की. इस बात की सूचना मिलने के बाद सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि वहां मृतक के शव को ठिकाना लगाने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस को आता देख घरवाले वहां से फरार हो गए.

जहर देकर पत्नी की हत्या

बच्चियों ने किया मामले का खुलासा
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पुत्रियों ने
बताया कि उनके पिता ने उनकी मां को जहर दे दिया था. 2 दिनों से उनके पिता उनकी मां के साथ मारपीट कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मृतक के बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details