बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में तालिबानी भीड़ का इंसाफ, नाबालिग चोर को करंट देकर किया टॉर्चर - चोर की पिटाई का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. तालिबानी भीड़ द्वारा उसे गाड़ी बांधा गया तथा करंट का झटका देकर टॉर्चर भी किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तालिबानी भीड़ ने नाबालिग चोर को पीटा
तालिबानी भीड़ ने नाबालिग चोर को पीटा

By

Published : Sep 24, 2021, 8:58 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Crime in Muzaffarpur) में तालिबानी भीड़ (Talibani mob) द्वारा नाबालिग को मोबाइल चोरी (Minor Mobile Thief) के आरोप में जमकर पीटा गया. पीटने से लोगों का मन नहीं भरा तो नाबालिग को गाड़ी में बांधकर बिजली झटका देते हुए टॉर्चर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पत्नी को मुखिया बनाने के लिए प्रचार कर रहा था हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय, STF ने दबोचा

नाबालिग चोर की पिटाई और उसे टॉर्चर करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद

इस घटना के संबंध में पीड़ित नाबालिग के पिता द्वारा कुछ लोगों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मोतीपुर पुलिस में शिकायत भी की गयी है. इसके बाद अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मां की डांट से नाराज 7वीं के छात्र ने नदी में लगायी छलांग

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर उड़ी मौत की अफवाह तो प्रकट हुए VIP विधायक, कहा- 'मैं जिंदा हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details