मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के चार बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अब जल्द ही मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का काम शुरु हो जाएगा. मंत्री सुरेश शर्मा ने एक साल में काम पूरा करने का दावा किया है.
मुजफ्फरपुर: मंत्री सुरेश शर्मा ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत चार बड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास - मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद
इस मौके पर मंत्री सुरेश शर्मा ने बैरिया गोलंबर स्थित बैकुंठ शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिलान्यास कार्य की शुरुआत की. मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि चार बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. एक साल के अन्दर निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.
चार बड़ी योजनाओं का शिलान्यास
कई सालों से प्रतिक्षित मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का सपना अब साकार होता दिख रहा है. इस मौके पर मंत्री सुरेश शर्मा ने बैरिया गोलंबर स्थित बैकुंठ शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिलान्यास कार्य की शुरुआत की. मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि चार बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. एक साल के अन्दर निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर सांसद भी रहे मौजूद
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रथम चरण में आईसीसी यानी की इंट्रीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निर्माण होगा. दूसरे चरण में बैरिया गोलंबर चौक से स्टेशन तक स्मार्ट सड़क का निर्माण होगा. वहीं इस मौके पर मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद के साथ नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थिति रहे.