बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NIA केस में नामजद अभियुक्त के साथ बिहार सरकार के मंत्री का फोटो वायरल - ईटीवी भारत

पिछले दिनों मो. इकराम NIA की रडार पर आए थे. पीएफआई से जुड़े एनआईए में दर्ज केस में संलिप्त हैं. कोचिंग संचालक और अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फोटो में इकराम के साथ कांटी से आरजेडी विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी (RJD minister Israel Mansoori) भी हैं.

मंत्री इसराइल मंसूरी
मंत्री इसराइल मंसूरी

By

Published : Sep 10, 2022, 3:18 PM IST

मुजफ्फरपुर:कोचिंग संचालक मो. इकराम का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस फोटो में कोचिंग संचालक इकराम दो लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. इनमें मुजफ्फरपुर से कांटी से आरजेडी विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी (RJD minister Israel Mansoori) भी हैं.

इसे भी पढ़ेंःVIDEO : शमीम अख्तर को तलाश रही थी NIA, वो खुद आया सामने

पिछले दिनों मो. इकराम NIA की रडार पर आए थे. पीएफआई से जुड़े एनआईए में दर्ज केस में संलिप्त हैं. कोचिंग संचालक और अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ईटीवी भारत वायरल फोटो के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है.

पीएफआई मामले में एनआईए के केस में नामजद अभियुक्त के साथ बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी का फोटो वायरल होने पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. प्राप्त सूचनाओं के अनुसार फोटो काफी पुरानी है, लेकिन एनआईए केस में आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details