बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: मुजफ्फरपुर में रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - etv bihar

मुजफ्फरपुर में फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. एक रिसेप्शन पार्टी में चार राउंड फायरिंग (Firing four rounds at reception party) की गई है. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है. देखें वीडियो..

मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग
मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग

By

Published : Dec 5, 2021, 11:00 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Muzaffarpur) का मामला थम नहीं रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. एक बार फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो (Video of Harsh Firing) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: देखिए पटना में हर्ष फायरिंग के दौरान वार्ड पार्षद पत्नी को कैसे लगी थी गोली

हर्ष फायरिंग का वीडियो नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, मामला अब तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है. इसमें कोर्ट और जींस पहने एक शख्स पिस्टल लेकर सरेआम फायरिंग कर रहा है. इसलिए स्पष्ट पता नहीं चल रहा है कि वीडियो किस इलाके का है और फायरिंग करने वाला कौन है.

देखें वीडियो

वहीं, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो एक रिसेप्शन पार्टी का बताया जा रहा है, जहां स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. आसपास काफी लोगों की भीड़ है. इसी दौरान एक व्यक्ति स्टेज से कुछ दूरी पर सामने खड़ा होकर एक हाथ ऊपर उठाकर ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग करता है. इसके बाद वह पीछे हट जाता है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details