मुजफ्फरपुर: जिले के संगमघाट में नहाने गए चार छात्र गंडक नदी में डूब गए. तीन की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ.
बीच नदी में ले रहे थे सेल्फी; डूबने से 3 की मौत, एक को निकाला गया बाहर - four students drowned while taking selfie
सेल्फी लेने के बाद टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान नदी में चार छात्र डूब गए. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर सेल्फी लेने के दौरान हादसा हुआ. एक को रेसक्यू किया गया.
नहाने के दौरान तेज धारा में बहे छात्र
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों छात्र ब्रह्मपुरा राहुल नगर के रहने वाले हैं. ये सभी दसवीं कक्षा के छात्र हैं और स्कूल बंक करके नदी किनारे पहुंचे थे. संगम घाट पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी तट पर बिल्कुल सुनसान जगह देख ये छात्र वहां रुके. इसके कुछ देर बाद चारों ने नदी में छलांग लगा दी.नहाने के दौरान ही तीन छात्र पानी की तेज धारा में बहने लगे.
एक छात्र को किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू किए गए छात्र की पहचान स्थानीय सुबोध सिंह के बेटे आकाश के रूप में हुई है. दूसरे छात्रों का नाम उसने प्रिंस कुमार, आयुष्मान और पीयूष कुमार बताया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 4 छात्र नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान सभी बहने लगे. एक को बचा लिया गया है. तीन की मौत हो गई है.