मुजफ्फरपुर:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में अवैध शराब का कारोबार (Illegal Liquor Business in Bihar) तेजी से फलफूल रहा है. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department) और पुलिस विभाग शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी हुई है. ऐसी ही एक घटना में मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव में 35 लाख रुपये की शराब खपाने की तस्करों की योजना पर उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया है. सरैया में उत्पाद विभाग ने शराब से लदा एक ट्रक जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-नरकटियागंज स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार
दरअसल,पंचायत चुनाव में शराब खपाने की कोशिश में जुटे शराब तस्करों के अरमानों पर मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने असफल कर दिया है. टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात सरैया थाना क्षेत्र के चकइब्राहिम से एक बारह चक्का ट्रक को पकड़ा.
तलाशी के क्रम में कार्टन के खाली गत्ते के नीचे 35 लाख रुपये की शराब छुपाकर रखी गई थी. उत्पाद विभाग ने शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया है. पकड़े गए विदेशी शराब की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के मंसूबों पर फिरा पानी, झाड़ियों में छुपाकर रखा विदेशी शराब जब्त