मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के बीच एईएस यानि चमकी बुखार के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं. अब तक जिले में चमकी बुखार से जुड़े 9 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. जिले में चमकी बुखार से जुड़े मामलों को देखते हुए अब इससे निपटने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है.
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने SKMCH के निर्माणाधीन पीकू वार्ड का किया निरीक्षण - CORONA VIRUS
मुजफ्फरपुर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक पीकू भवन के 3 फ्लोर-70 बेड कंप्लीट कर हर हाल में हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस निरीक्षण के दौरान एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही भी मौजूद थे.
निर्माण कार्य में और तेजी लाने के आदेश
एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज की तैयारियों के बीच मुजफ्फरपुर डीएम डॉ, चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज परिसर में बन रहे नए पीकू भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए.
30 अप्रैल तक पीकू भवन का काम पूरा करने के निर्देश
बता दें कि एईएस के मद्देनजर पीकू भवन का निर्माण बहुत ही तेज गति से किया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक पीकू भवन का 3 फ्लोर-70 बेड कंप्लीट कर हर हाल में हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बाकी शेष काम मई के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही भी मौजूद थे.