मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड स्थित एक मूक-बधिर स्कूल के बच्चे(Deaf School Children) दीया बनाकर दीपावली (Diwali) के मौके पर उन घरों को रोशन करने की तैयारी में हैं जहां दीये नहीं जलते. वैसे, यह कोई पहली बार नहीं है कि ये बच्चे जरूरतमंदों के घरों को रोशन करने वाले हैं. पिछले छह सालों से इस स्कूल के बच्चे दीपावली के 15 दिन पहले से दीया बनाकर गरीब जरूरतमंदों को देते आ रहे हैं. इस बार भी इन बच्चों ने दीया बनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः चुनावी रंजिश में मुखिया प्रत्याशी को चाकू से गोदकर किया घायल
ये बच्चे अपने हुनर से दीयों पर तरह-तरह की कलाकृति बनाते हैं जिसमें वे अपनी भी खुशी तलाशते हैं. बच्चे एक-दूसरे को इस कार्य के लिए उत्साहित भी करते हैं. यही कारण है कि ये 15 दिनों में ही सैकड़ों दीयों में अपनी कला उकेर देते हैं. विद्यालय की ओर से इन बच्चों को सारी सामग्री उपलब्ध कराई गई है. स्थनीय लोग भी कहते है कि दीपों के पर्व दीपावली को लेकर जहां कृत्रिम लाइटें, रंग-बिरंगे बल्ब और आधुनिकता की इस चकाचैंध में परंपरागत दीप पीछे छूटते जा रहे हैं ऐसे में इन बच्चों द्वारा इन दीपों को वापस लाने और संस्कृति में संजोए रखने का प्रयास काबिले-तारीफ है.
ये भी पढ़ें- सालों से फरार नक्सली संजय सहनी को पटना STF ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार
बता दें कि मूक-बधिर इस स्कूल में दीपावली इको फ्रेंडली मनाई जाती है जिसमें शोरगुल भी नहीं होता है. यहां स्वच्छ और स्वस्थ दीपावली मनाने की परंपरा है. विद्यालय के संचालक संजय कुमार बताते हैं कि मूकबधिर बच्चों को हुनरमंद बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से उन्हें समय-समय पर विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिलाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस दीपावली के पहले डिजायनर दीप बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया था.