मुजफ्फरपुर:आरएसएस और हिन्दू संगठनों पर टिप्पणी के खिलाफ दिग्विजय सिंह पर मुकदमा दायर किया गया है. यह मुकदमा अधिवक्ता सुधीर कुमार ने मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में दायर किया है. कोर्ट ने इस मुकदमे को स्वीकार कर लिया है. इसकी सुनवाई की तिथि 13 सितम्बर रखी गई है.
मुजफ्फरपुर कोर्ट में दिग्विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज, हिंदु संगठनों पर विवादित बयान का आरोप - कांग्रेस नेता
सुधीर कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और हिन्दू संगठनों के बारे में एक टिप्पणी की थी. इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. इसी को लेकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया.
दिग्विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज
अधिवक्ता सुधीर कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और हिन्दू संगठनों के बारे में एक टिप्पणी की थी. उसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस और हिन्दू संगठन आईएसआई से पैसा लेते हैं. इस बयान से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. इसी बाबत उन्होंने सीजीएम की कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट ने मुकदमा स्वीकार कर लिया है. सुनवाई के लिए 13 सितम्बर की तारीख तय की है.
दिग्विजय सिंह की विवादित बयान
आपको बता दें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बजरंग दल और भाजपा आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. उन्होंने ये बयान मध्य प्रदेश के भिंड में दिया, जहां वो महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे. उन्होंने कहा कि ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान से आईएसआई के लिए मुसलमान कम और गैर-मुसलमान ज्यादा जासूसी कर रहे हैं.