बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंदिर से लेकर मजार तक जा रहे हैं प्रत्याशी, जीत के लिए मांग रहे हैं दुआ

उन्होंने यह बताया कि जीत के बाद मुजफ्फरपुर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता नया चेहरा चाहती है इसलिए उनकी जीत तय है.

मजार मे चादर चढ़ाते महागठबंधन प्रत्याशी

By

Published : Mar 30, 2019, 9:00 AM IST

मुजफ्फरपुर: जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार मंदिर से लेकर मजार तक जा रहे हैं. दो दिन पहले पूर्वी चंपारण के भाजपा उम्मीदवार व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते दिखाई पड़े. वहीं मुजफ्फरपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी निषाद मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे. कंबल शाह के मजार पर चादरपोशी कर जीत की दुआ मांगी.

गर्मजोशी से हुआ स्वागत
प्रत्याशी राज भूषण के जिला पहुंचने पर बड़ी गर्मजोशी के साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे चतर्भुज स्थान चौक स्थित दाता कंबल शाह के मजार पर पहुंचे. वहां उन्होंने मजार पर चादरपोशी कर अपनी जीत की कामना की.

मजार में चादरपोशी करते राज भूषण

मीडियाकर्मियों से की बातचीत
मजार जाने के दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में कोई लड़ाई नहीं है. पूरे निषाद समाज महागठबंधन के साथ है. भाजपा सांसद अजय निषाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि निषाद समाज का विकास नहीं हुआ है. जनता नया चेहरा चाहती है इसलिए उनकी जीत तय है. उन्होंने यह भी बताया कि जीत के बाद मुजफ्फरपुर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details