बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ओवरटेक के चक्कर में कांग्रेस MLA के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकरायी, अंगरक्षकों ने कर दी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई - bodyguards of Congress MLA Bijendra Chaudhary

मुजफ्फरपुर में विधायक के अंगरक्षकों ने ओवरटेक करने को लेकर एक ट्रक ड्राइवर को जमकर (MLA bodyguards beat up truck driver in Muzaffarpur) पीटा. विधायक के काफिले की गाड़ी ट्रक को ओवरटेक करना चाहती थी. इसी दौरान ट्रक से टकरा गई और फिर गुस्से में आकर ट्रक ड्राइवर को पीट दिया. पढ़ें पूरी खबर..

विधायक के अंगरक्षकों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा
विधायक के अंगरक्षकों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा

By

Published : Oct 19, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 1:51 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस विधायक की दबंगई का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर से कांग्रेस विधायक बिजेंद्र चौधरी (Congress MLA from Muzaffarpur Bijendra Chaudhary) के अंगरक्षकों ने एक ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा. इस काम में पुलिस ने भी विधायक का साथ दिया. ड्राइवर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी लेन में जा रहा था और विधायक की गाड़ी गलत साइड से आकर ट्रक को ओवरटेक करने लगी. इतने में उनकी गाड़ी ट्रक से छू गई. बस ट्रक ड्राइवर को उनके अंगरक्षकों ने धो दिया. यह घटना भगवानपुर गोलंबर के पास की है. ड्राइवर की पिटाई होता देख स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में रोडरेज: बाइक सवार ने ऑटो चालक को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

विधायक के अंगरक्षकों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा

अंगरक्षकों ने की ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाईः मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर पर नगर विधायक विजेंदर चौधरी का काफिला गुजर रहा था. उसी वक्त चांदनी चौक से आ रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में नगर विधायक के काफिले की एक गाड़ी जाकर ट्रक से टक्कर खा गई. फिर क्या था, गाड़ी में सवार विधायक के अंगरक्षकों ने उतरकर ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद उसके गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. नगर विधायक के अंगरक्षकों की दबंगई से स्थानीय लोग उग्र हो गए. लेकिन विधायक के अंगरक्षकों ने दबंगई नहीं छोड़ी.

"मैं अपने लाइन से धीरे-धीरे आ रहा था. बायीं तरफ से स्काॅर्पियो वाला आ गया. इसके बाद गाड़ी से उतरे वर्दी पहन कर उतरे सिपाही लोग मारने लगे. इससे मेरा ट्रक दाहिने तरफ जाने लगे. हमको डंडा से मारा और ट्रक का शीशा फोड़ दिया. स्थानीय थाना गए तो वहां से डांट कर भगा दिया और शिकायत दर्ज नहीं की और कहा भागो यहां से शिकायत दर्ज नहीं करेंगे. विधायक के अंगरक्षकों ने खूब मारा. प्रशासन ने मेरे ट्रक का शीशा भी फोड़ दिया और कहा जल्दी से गाड़ी भगाओ यहां से"- शशि भूषण कुमार, पीड़ित ट्रक ड्राइवर

मीडिया के पहुंचने पर फरार हुए अंगरक्षकःमीडिया जब वहां पहुंचकर ड्राइवर का पक्ष लेने लगी तो खुद को फंसता देख विजेंद्र चौधरी के अंगरक्षक वहां से फरार हो गए. उसके बाद नगर विधायक के फोन पर स्थानीय मुखिया पति मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और प्रशासन से दबाव बनाकर ट्रक ड्राइवर को भागने को मजबूर किया. ड्राइवर ने बताया कि स्थानीय नेता पुलिस के साथ पहुंचे और आवेदन नहीं देने के लिए दबाव देने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी के द्वारा धमकी दी गई जल्दी गाड़ी हटाओ नहीं तो जबरदस्त पिटाई करेंगे.

"ट्रक वाला बेचारा रेलिंग पर सटा दिया अपना गाड़ी फिर भी वोलोग अपना गाड़ी सटाया हुआ था. गलती स्काॅर्पियो वाला का था. वोलोग उतर कर आया और ट्रक ड्राइवर को दस के बीस लाठी मारा. फिर इसके ट्रक का शीशा भी फोड़ दिया" -स्थानीय प्रत्क्षदर्शी

Last Updated : Oct 19, 2022, 1:51 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details