मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव(Bihar by-election) को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर लगातार जारी है. कभी राजद कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करती है तो कभी बीजेपी (BJP). मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि दोनों सीटों पर एनडीए समर्थित जदयू (JDU) के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर BJP का पलटवार- 'RJD ने खुद ही साड़ी बांटने का बनवाया वीडियो'
उन्होंने दावा किया कि जनता हमारे साथ है. साथ ही साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने आरोप लगाया कि राजद लगातार झूठ और अफवाह की राजनीति करती रही है. इसका मास्टरमाइंड सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि यह राजद के लिए आम बात है. वह सिर्फ झूठ और मिथ्या का ही सहारा लेकर राजनीति करना चाहती है.