मुजफ्फरपुर:जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अखिलेश यादव के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं अखिलेश यादव ने भी विधानसभा क्षेत्र में जेल से आने के बाद अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.
जेल से रिहा होने के बाद निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अखिलेश यादव ने किया चुनाव अभियान तेज - akhilesh yadav
जिले के औराई विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अखिलेश यादव के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
नॉमिनेशन के बाद जाना पड़ा था जेल
अखिलेश यादव के उपर पूर्व में एक केस दर्ज होने के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था. लेकिन वोटिंग से ठीक पहले जमानत मिल जाने के कारण कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है. वहीं कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैम्पेन चलाया हुआ है. जिसके बाद वे चुनाव की तैयारियों में जुट गए.
परिवार वालों ने अपने कंधे पर उठा रखी है चुनाव की जिम्मेदारी
अखिलेश यादव के जेल में रहने के दौरान उनके पिता, भाई, पत्नी चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रखा था. वही उनके पिता ने विस क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ था. विधायक प्रत्याशी जेल से आने के बाद लोगों से जनसंपर्क साध रहे हैं. अखिलेश यादव का कहना है कि विधायकी का चुनाव जीतने के बाद वे औराई को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे .