बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: महिला हेल्पलाइन की मदद से टूटने से बचा एक परिवार - पति पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

महिला हेल्पलाइन ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया. दोनों पक्ष काफी देर सोंच विचार करने के बाद समझौते को तैयार हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों से एक साथ रहने का शपथ पत्र लेने के बाद पति-पत्नी को हंसी-खुशी विदा कर दिया गया.

टूटते बचा संजीव का परिवार

By

Published : Sep 14, 2019, 12:50 PM IST

मधुबनी:जिले की महिला हेल्पलाइन की सूझबूझ एक बार फिर रंग लाई है. दरअसल महिला हेल्पलाइन ने एक मामले में सक्रियता दिखाते हुए, परिवार को टूटने से बचाया है. महिला हेल्पलाइन के इस कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

महिला हेल्पलाइन कर्मी

महिला ने दर्ज कराया था मामला
जिले के एक पति-पत्नी काफी दिन से अलग रह रहे थे. बीते 5 अगस्त को पत्नी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होते ही महिला हेल्पलाइन ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों को एक-एक कर थाने बुलाया, फिर दोनों की अलग-अलग बातें सुनीं. इसके बाद उन दोनों को एक साथ बुलाया गया.

महिला हेल्पलाइन की सूझबूझ से टूटते बचा संजीव का परिवार

टूटने से बचा परिवार
महिला हेल्पलाइन ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया. दोनों पक्ष काफी देर सोंच विचार करने के बाद समझौते को तैयार हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों से एक साथ रहने का शपथ पत्र लेने के बाद पति-पत्नी को हंसी-खुशी विदा कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details