मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेश पर जिले में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर पूरी तरह से रोक है
लॉकडाउन का पालन कराने को प्रशासन मुस्तैद, सभी चेक पोस्ट पर हो रही वाहनों की गहन जांच - corona virus
जिले में 50 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट आई है. फिलहाल जिले में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला हैं.
लॉकडाउन को पूरी तरह लागू कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद
लगभग हर चौक-चौराहे पर चेक पोस्ट लगाए गए हैं. यहां से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. डीएम लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. लॉक डाउन को पूरी तरह लागू कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चेक पोस्ट पर जांच के बाद ही वाहनों को आगे बढ़ने दिया जाता है.
जिले में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं
प्रशासन की मुस्तैदी का काफी असर देखा जा रहा है. लॉक डॉउन के मद्देनजर सड़कें वीरान नजर आ रही हैं. पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. जिले में 50 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट आयी है. फिलहाल जिले में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला हैं.