बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रेलवे ट्रैक के पास बेहोश मिले 2 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, होश में आने पर हुए फरार - झंझारपुर आरएस थाना के कैथिनियां गांव

झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है. अस्पताल उपाधीक्षक, झंझारपुर पीएचसी प्रभारी और आरएस ओपी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दोनों युवकों की खोज जारी है.

Jhanjharpur Subdivision Hospital
Jhanjharpur Subdivision Hospital

By

Published : Apr 25, 2020, 5:11 PM IST

मधुबनी: झंझारपुर आरएस थाना के कैथिनियां गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो अंजान शख्स बेहोशी की हालत में पाए गए. दोनों कुछ दूरी पर अलग-अलग जगह पर बेहोश पाए गए. ग्रामीणों ने इन्हें देखकर पुलिस और डॉक्टर को सूचना दी. मौजूदा समय में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोग काफी डरे हुए थे.

होश में आने के बाद दोनों युवक फरार
पुलिस ने दोनों लोगों को एंबुलेंस से झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हैरानी की बात तो ये है कि अस्पताल में होश आने के बाद ये दोनों युवक फरार हो गए. इस घटना में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण दोनों संदिग्ध युवक भागने में कामयाब रहे.

दोनों युवकों की खोज कर रही पुलिस
झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि साफ तौर पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है. मामले में अस्पताल उपाधीक्षक, झंझारपुर पीएचसी प्रभारी और आरएस ओपी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की खोज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details