मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले मेंसड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी में डूबने (Drowning in Deep Water) से दो किशोरियों की मौतहो गई. घटना बेनीपट्टी थाना (Benipatti Police Station) क्षेत्र के अंधरी गांव की है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है. इस संबंध में सीओ पल्लवी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जायेगी.
ये भी पढ़ें-Madhubani Crime: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार, 2 फरार
मृतका की पहचान वार्ड चार निवासी अजीम नदाफ की 17 वर्षीय पुत्री अंगूरी खातून और इसी वार्ड के शाहिद नदाफ की 14 वर्षीय पुत्री हलीमा खातून के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगूरी, हलीमा और इसी गांव के वार्ड एक के मो. शगीर की दो पुत्रियां शहिस्ता और अफरीन घास लाने के लिए अंधरी से परसौनी गई थीं.
वहीं, पानी के प्रेशर से सड़क टूट चुकी है. टूटे हुए स्थल के दोनों किनारों पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. घास लेकर लौटने के दौरान जब चारों किशोरियां उस स्थल को पार कर रही थीं, तभी सभी के पैर फिसल गये और वे पानी में डूब गयीं.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी