बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

मधुबनी में सड़क किनारे बने गड्ढे (Road Side Pit Water) में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

गड्ढे के पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
गड्ढे के पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

By

Published : Aug 11, 2021, 6:30 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले मेंसड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी में डूबने (Drowning in Deep Water) से दो किशोरियों की मौतहो गई. घटना बेनीपट्टी थाना (Benipatti Police Station) क्षेत्र के अंधरी गांव की है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है. इस संबंध में सीओ पल्लवी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जायेगी.

ये भी पढ़ें-Madhubani Crime: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार, 2 फरार

मृतका की पहचान वार्ड चार निवासी अजीम नदाफ की 17 वर्षीय पुत्री अंगूरी खातून और इसी वार्ड के शाहिद नदाफ की 14 वर्षीय पुत्री हलीमा खातून के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगूरी, हलीमा और इसी गांव के वार्ड एक के मो. शगीर की दो पुत्रियां शहिस्ता और अफरीन घास लाने के लिए अंधरी से परसौनी गई थीं.

वहीं, पानी के प्रेशर से सड़क टूट चुकी है. टूटे हुए स्थल के दोनों किनारों पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. घास लेकर लौटने के दौरान जब चारों किशोरियां उस स्थल को पार कर रही थीं, तभी सभी के पैर फिसल गये और वे पानी में डूब गयीं.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

किशोरियों को बचाने के लिए लोग गड्ढे में कुद गये. शहिस्ता और अफरीन को तो बचा लिया गया लेकिन अंगूरी और हलीमा की जान नहीं बच सकी. घटना के बाद से किशोरियों के माता-पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय सहित अन्य लोगों द्वारा पुलिस और अंचल प्रशासन को दी गई.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े मधुबनी को दो लुटेरे , क्राइम पेट्रोल देखकर करते थे लूटपाट

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ पल्लवी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-डूब गयी नन्ही वाजदाः घर पर बोल गयी थी, 'नरम घास काट कर लाऊंगी, पापा की मदद करूंगी'

ये भी पढ़ें-Madhubani News : गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details