बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी में फर्जी मार्कशीट के आधार पर बहाल शिक्षिका गिरफ्तार, 17 वर्षों से कर रही थी नौकरी - ईटीवी न्यूज

मधुबनी जिले में एक शिक्षिका फर्जी मार्कशीट के आधार नौकरी करने के आरोप में गिरफ्तार (Teacher arrested for forgery in Madhubani) किया गया है. राम कुमारी का नियोजन वर्ष 2005 में प्राथमिक विद्यालय भगता में पंचायत शिक्षिका के पद पर हुआ था. निगरानी द्वारा उनके इंटर परीक्षा के अंकपत्र की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से करायी गयी. परीक्षा समिति द्वारा राम कुमारी के अंकपत्र को फर्जी करार दिया गया.

teacher arrested in madhubani
teacher arrested in madhubani

By

Published : Mar 9, 2022, 9:00 AM IST

मधुबनी: पुलिस ने मधुबनी में एक शिक्षका को फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में गिरफ्तार (Teacher Arrested in Madhubani in Fake Marksheet Case) किया है. वह पिछले 17 वर्षों से पद पर तैनात थीं. मामला मधेपुर प्रखंड के भक्ता गांव की है. यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा महिला पुलिस की मदद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगता में की गयी. वहीं से शिक्षिका राम कुमारी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: STET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर हंगामा

झांझरपुर डीएसपी अशीष आनंद ने बताया कि भगता गांव निवासी राम कुमार महतो की पत्नी शिक्षिका राम कुमारी को उनके विद्यालय से गिरफ्तार किया गया है. राम कुमारी का नियोजन वर्ष 2005 में प्राथमिक विद्यालय भगता में पंचायत शिक्षिका के पद पर हुआ था. इधर, विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाया गया था. भगता गांव निवासी राम कुमारी पर फर्जीवाड़ा (Case of Fake Marksheet in Madhubani) का आरोप है. उनके खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता सत्येन्द्र राम ने भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Murder In Siwan: स्‍कूल जा रहे शिक्षक की हत्‍या, बाइक सवार अपराधियों ने पेट में मारी दो गोली

एफआईआर में बताया गया है कि नियोजित शिक्षिका राम कुमारी वर्ष 2005 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगता में कार्यरत हैं. निगरानी द्वारा उनके इंटर परीक्षा के अंकपत्र की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से करायी गयी. परीक्षा समिति द्वारा राम कुमारी के अंकपत्र को फर्जी करार दिया गया. निगरानी ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अन्य आरोपितों के साथ साजिश करके शिक्षक नियोजन में नाजायज लाभ प्राप्त किया है. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि इस अवैध नियोजन में अन्य अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में जांच की जानी चाहिए. इधर, राम कुमारी देवी की गिरफ्तारी के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही भगता गांव में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details