मधुबनी: पुलिस ने मधुबनी में एक शिक्षका को फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में गिरफ्तार (Teacher Arrested in Madhubani in Fake Marksheet Case) किया है. वह पिछले 17 वर्षों से पद पर तैनात थीं. मामला मधेपुर प्रखंड के भक्ता गांव की है. यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा महिला पुलिस की मदद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगता में की गयी. वहीं से शिक्षिका राम कुमारी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: STET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर हंगामा
झांझरपुर डीएसपी अशीष आनंद ने बताया कि भगता गांव निवासी राम कुमार महतो की पत्नी शिक्षिका राम कुमारी को उनके विद्यालय से गिरफ्तार किया गया है. राम कुमारी का नियोजन वर्ष 2005 में प्राथमिक विद्यालय भगता में पंचायत शिक्षिका के पद पर हुआ था. इधर, विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाया गया था. भगता गांव निवासी राम कुमारी पर फर्जीवाड़ा (Case of Fake Marksheet in Madhubani) का आरोप है. उनके खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता सत्येन्द्र राम ने भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराया हुआ है.