मधुबनी:इस वैज्ञानिक युग में जिले में एक अंधविश्वास का खेल सामने आया है. मामला जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय के वॉर्ड नम्बर-10 का है. जहां सांप काटने से मर चुकी बच्ची को तांत्रिक ने दावा किया कि सांप से दोबारा डसवाकर वह बच्ची को जिंदा कर देगा.
अंधविश्वास: सांप काटने से मरी बच्ची को जिंदा करने के लिए तांत्रिक ने सांप से बार-बार कटवाया
किसी स्थानीय ने परिजनों से कह दिया कि अगर सांप इस बच्ची का जहर चूस ले, तो यह बच जाएगी. आनन-फानन में एक तांत्रिक कहीं से एक सांप पकड़ लाया और बच्ची को जिंदा करने का दावा करने लगा, जिसके बाद वहां तमाशा शुरु हो गया.
अंधविश्वास का हैरान करने वाला खेल
स्थानीय निवासी अनिल ठाकुर की 5 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी घर के बाहर खेल रही थी. अचानक एक सांप ने उसे काट लिया. परिजन लड़की को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद एक ऐसा अंधविश्वास का खेलशुरू हुआ, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किसी स्थानीय ने परिजनों से कह दिया कि अगर सांप इस बच्ची का जहर चूस ले, तो यह बच जाएगी. आनन-फानन में एक तांत्रिक कहीं से एक सांप पकड़ लाया और बच्ची को जिंदा करने का दावा करने लगा. जिसके बाद वहां तमाशा शुरु हो गया.
तांत्रिक का तमाशा
मृतक सोनाक्षी को जहां सांप ने पहले डसा था, उसी जगह पर फिर से डसवाया गया. अंधेरी कोठरी में बहुत हीं कम प्रकाश में बार-बार सांप से सोनाक्षी को डसवाया गया. यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा. जब काफी प्रयास के बाद भी बच्ची जीवित नहीं हो सकी, तब सब ने प्रयास करना छोड़ दिया.