बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जज पर हमला मामला: हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने पर झंझारपुर पहुंचे IG और DM, न्यायिक हिरासत में आरोपी - Madhumabni DM

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार प्रथम पर दो पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किए गए हमले के मामने में स्वत: संज्ञान लिया है. इसके बाद आईजी और मधुबनी डीएम (Madhumabni DM) ने दलबल के साथ झंझारपुर पहुंचकर बैठक की. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के सचिव एवं मधुबनी के एसपी को नोटिस जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर..

जज पर जानलेवा हमला
जज पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 19, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:24 PM IST

मधुबनी:व्यवहार न्यायालय झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार प्रथम (ADJ Avinash Kumar First) पर हुए हमले को लेकर देर रात दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार (Ajitabh Kumar, IG of Darbhanga Zone) मधुबनी जिला अधिकारी अमित कुमार (Madhubani DM Amit Kumar), एसपी डॉ सत्यप्रकाश (SP Dr Satyaprakash) दल बल के साथ झंझारपुर पहुंचे. कई घंटे अनुमंडल कार्यालय के डीएसपी प्रकोष्ठ में बैठक हुई उसके बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एडीजे अविनाश कुमार प्रथम पर हुए हमले में पटना उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के सचिव एवं मधुबनी के एसपी को नोटिस जारी किया है. जस्टिस राजन गुप्ता की डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई में राज्य के डीजीपी को अपनी रिपोर्ट के साथ 29 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.

व्यवहार न्यायालय झंझारपुर

ये भी पढ़ें-जानें 2021 के अंतिम चंद्रग्रहण पर किस राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
उच्च न्यायालय ने मधुबनी के जिला जज से प्राप्त पत्रांक सं. 1993 पर स्वतः संज्ञान लेते हुए ये आदेश जारी किया है. जिला जज के द्वारा पत्र में यह बताया गया है कि झंझारपुर में घोघरडीहा के थानाध्यक्ष गोपाल कृष्णा एवं सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार शर्मा ने 18 नवंबर, 2021 को दोपहर 2 बजे झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार-1 के चैम्बर में घुस गए और उन पर पिस्तौल तानते हुए मारपीट और बदसलूकी की. पत्र पर स्वतः संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने राज्य के डीजीपी को 29 नवंबर को पूरी रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा एडीजे अविनाश कुमार प्रथम पर हमला कर दिया गया था. उनपर पिस्टल भी तान कर जान लेने का प्रयास किया गया था. हालांकि कोर्ट कर्मियों एवं अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी. आरोपी घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद एवं एसआई अभिमन्यु कुमार उनके चैम्बर में घुस कर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-ETV भारत के सवाल पर बोले CM नीतीश- खुद ही कराना होगा जातीय जनगणना, तो हम करेंगे विचार
हालांकि, अविनाश कुमार सुरक्षित हैं लेकिन उनपर हुए हमले को लेकर वो काफी भयभीत हैं. हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए कई अधिवक्ता घायल हो गए. बता दें की दोनों आरोपी घोघरडीहा थाना में पदस्थापित हैं जिसमें एक गोपाल प्रसाद घोघरडीहा थाना के थानाध्यक्ष हैं जबकि दूसरे उसी थाना में कार्यरत हैं. एडीजे अविनाश कुमार अपने जजमेन्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. एडीजे अविनाश कुमार पुलिस अधीक्षक मधुबनी पर भी अपने जजमेंट के दौरान कई बार टिप्पणी कर चुके हैं. घोघरडीहा थाना अध्यक्ष गोपाल कृष्ण और SI अभिमन्यु कुमार किसी मामले में पेश होने के लिए एडीजे अविनाश कुमार की कोर्ट में आए थे, इसी दौरान दोनों ने जज पर हमला कर वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

ये भी पढ़ें-Attack On Judge In Madhubani: अपने फैसलों को लेकर चर्चा में थे एडीजे अविनाश कुमार

Last Updated : Nov 19, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details