मधुबनी:पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए जिले में करणी सेना ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने चेतन आनंद को माला तलवार से सम्मानित किया. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि जो आनंद मोहन की रिहाई की बात करेगा उसी की सरकार बिहार में चलेगी.
इस अवसर पर चेतन आनंद ने कहा कि बिहार में अपनी पहचान रखने वाले गरीबों के मसीहा आनंद मोहन को ऐसे केस में फंसाया गया, जिसमें उनका कोई हाथ नहीं था. वे पिछले 14 साल से जेल में बंद हैं. उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. उनके इंसाफ के लिए पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जा रहा है.
सीएम नीतीश ने जताई थी चिंता
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने एक सभा के दौरान कहा था कि मुझे आनंद मोहन की चिंता है. इसपर कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिर्फ चिंता करने से काम नहीं चलेगा बल्कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए. उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए. वह भी सम्मानजनक रिहाई की जाए.
वहीं वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि वीर कुंवर सिंह विकास मंच और करणी सेना की ओर से सभा आयोजन, आक्रोश पूर्ण मार्च और कैंडल मार्च निकाला जाएगा. जब तक आनंद मोहन की रिहाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.