मधुबनी: जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के हरना गांव में शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से दो घर जल कर खाक हो गए. अगलगी की इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है.
मधुबनी: इफ्तार की तैयारी के दौरान लगी आग, दो घर जलकर खाक - government procedure
दो घरों में आग ने भीषण तांडव मचाया. लाखों के सामान समेत ईद की तैयारी के लिए रखे सामान भी जलकर खाक हो गए.
लाखों की संपत्ति का नुकसान
बताया जा रहा है कि पीड़ित अब्दुल जब्बार इफ्तार की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उनके और उनकी बहन के घरों में भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटों ने पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया. आग की वजह से घर में रखा सभी सामान और ईद की तैयारी के लिए रखे कपड़े समेत अनाज वगैरह जल गये.
जल्द मिलेगी सहायता राशि
मामले में अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. जल्द ही जांच करके पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि दी जाएगी.