बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जल संकट से निपटने के लिए 13 जल मीनार, 35 हजार लोगों को मिलेगा कनेक्शन - Alternative System

2020 तक कटिहार वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के सभी वार्डों में 13 जल मीनार लगाये जा रहे हैं.

जल मीनार

By

Published : Jun 2, 2019, 2:34 PM IST

कटिहार: शहर में जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 2 फेज में पाइप लाइन का काम शुरू हो चुका है, जो 2020 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. शहरवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. पूरे शहर में कुल 283 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा रही है. अभी तक कुल 33 किलोमीटर तक पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है.

हो रहा है 13 जल मीनारों का निर्माण
शहर के 35000 मकानों में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 24 घंटे पानी देने का लक्ष्य रखा गया है. इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए निर्माण कंपनी को 30 महीने का समय दिया गया है. योजना पर लगातार काम चालू रखने का निर्णय भी लिया गया है ताकि हर हाल में 2020 तक इस योजना को पूरा किया जा सके. पूरे शहर में शहरी जलापूर्ति योजना के लिए कुल 13 जल मीनारों का निर्माण भी किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों और बुडको के जेई का बयान

स्थानीय लोगों में निराशा
हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो यह शहरी जलापूर्ति योजना कछुए की चाल से चल रही है. जिस रफ्तार से योजना का काम चल रहा है शायद हीं 2020 तक लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल पाए. शहरी जलापूर्ति योजना की सही तरीके से शुरुआत नहीं होने से स्थानीय लोगों को अब तक सही तरह से पानी नहीं मिल पा रहा. इस कारण लोगों को पीने का पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

आयरन युक्त पानी की समस्या बरकरार
इसके अलावा जिले में आयरन युक्त पानी की समस्या से निजात पाने के लिए अभी तक किसी ने कोई कदम नहीं उठाया है. फिलहाल शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के सभी वार्डों में 13 जल मीनार लगाये जा रहे हैं, जिससे लोगों को आयरन युक्त पानी की समस्या से निजात मिल सके.

2 फेज में काम जारी
मामले में बुडको के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार बताते हैं कि पूरे शहर को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 2 फेज में काम जारी है. 2020 तक 283 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिससे 35000 लोगों को कनेक्शन मिलेगा. उम्मीद है कि इससे शहरवासियों के पानी की समस्या दूर की जा सकेगी. पूरे शहर में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 13 जल मीनार लगाये जा रहे हैं वही अभी तक कुल 1500 लोगों को कनेक्शन भी दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details