कटिहार:बिहार केकटिहार जिले के गोगाबिल झील (Gogabil Lakes) को देश के पर्यटन (Tourism Map) के नक्शे पर विकसित किया जायेगा. इसके लिये सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी. हर साल सर्दियों के मौसम में आने वाले करीब तीन सौ साइबेरियन बर्ड में से विलुप्तप्राय हो चले करीब नब्बे बर्ड को संरक्षित कर इस क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने हेतु कोशिश की जाएगी. उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) तार किशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कही.
ये भी पढ़ें-गोगाबिल झील के विकास को लेकर कवायद शुरू, डिप्टी CM ने किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने कहा हैं कि कटिहार के गोगाबिल झील को देश के पर्यटन (Tourism Map) के नक्शे पर विकसित किया जायेगा और इसके लिये सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी.
'गोगाबिल झील में हर साल आने वाले साइबेरियन बर्ड को संरक्षित कर इस इलाके को इको टूरिज्म के रूप में भी विकसित करने को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गयी.': तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें-कटिहार: किताब के पन्नों तक सिमट कर रह गया गोगाबिल झील, डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन जल्द होगा विकास
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस मौके पर सभी विभागों की एक-एक कर प्रगति प्रतिवेदन पर समीक्षा की गयी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि गोगाबिल झील कटिहार का प्रतीक बनने जा रहा है. जिले के गोगाबिल झील को देश के मानचित्र पर टूरिज्म के क्षेत्र में किस तरह विकसित किया जाये, इसकी बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी.
'हर साल सर्दियों के मौसम में आने वाले करीब तीन सौ साइबेरियन बर्ड में से करीब नब्बे बर्ड, जो कि अब विलुप्तप्राय हो चले हैं, उसे संरक्षित कर इस क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने हेतु कोशिश की जा रही है. और इसमें केन्द्र सरकार भी सहयोग करने को तैयार हैं और इसके लिये केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से बातचीत भी हुई है.': तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें-43 साल बाद भी विकास की बाट जोह रहा गोगाबिल झील पक्षी अभ्यारण, तमाम सरकारी वादे निकले झूठे
इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ये भी कहा कि जिले में बाढ़ की आहट को देखते हुए जिला प्रशासन और सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिये तैयारी की जा रही है.