कटिहार:जिले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एचपी गैस एजेंसी के पिकअप वैन से 38 हजार 800 रुपये की लूट के मामले में शामिल सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को बलिया बेलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलानापुर ईदगाह के पास पक्की सड़क पर दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने एचपी गैस एजेंसी के 2 पिकअप वैन से बंदूक का डर दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
कटिहार: गैस एजेंसी की पिकअप वैन से हुई लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार - एचपी गैस एजेंसी के पिकअप वैन से 38800 रुपये की लूट
कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि सोमवार को एचपी गैस एजेंसी के पिकअप वैन से 38 हजार 800 रुपये की लूट मामले में नामजद पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल हथियार समेत बाइक और लूटी हुई रकम भी बरामद की गई है.
घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. जांच के दौरान घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट की रकम भी बरामद कर ली है.
कटिहार एसपी ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि एचपी कंपनी की स्वाति गैस एजेंसी के दो पिकअप वैन गैस डिलीवरी के बाद भेलागंज गांव से वापस बारसोई लौट रहे थे. तभी मौलानापुर ईदगाह के पास घात लगाकर बैठे पांच हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर पिकअप वैन से 38 हजार 800 रपये लूट लिए. मामले में पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.