कटिहार:बिहार के कटिहार में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत (Suspicious death of youth in police custody) होने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया. इस घटना में एक थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस के जवान जख्मी हो गये. घायल SHO को गंभीर हालत में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. फिलहाल, घटनास्थल को लेकर तनाव का माहौल है.
ये भी पढ़ें: शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बना कटिहार का ये रेलवे स्टेशन, बंगाल की ट्रेनों से खुलेआम होती है ढुलाई
पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में किया फायरिंग:पूरी घटना जिले के प्राणपुर थाना (Pranpur Police Station) की है. जहां अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की संदेहास्पद मौत ( Death Of Youth in Pranpur Police Station of Katihar) के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थाने पर टूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों पर रोड़े-पत्थर बरसाने लगे. ग्रामीणों की ओर से लाठियां भी चलाई गई. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग किया.
ग्रामीणों ने किया ईंट पत्थर से हमला :आक्रोशित लोगों के हमले में डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये, पुलिस कर्मियों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल जवान एजाज खान ने बताया कि ग्रामीणों ने अचानक ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया.