कटिहार:हेल्थ और न्यूट्रिशन के मामले में कटिहार का प्रदेश में अंतिम पायदान है. इसको लेकर केंद्र स्तर की टीम अस्पतालों की जांच के लिए कटिहार पहुंची. स्वास्थ्य सेवा में जल्द से जल्द सुधार के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. चार दिवसीय यात्रा के दौरान जिले के सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा.
दिए गए विशेष दिशा-निर्देश
कटिहार में स्वास्थ्य सेवा बदहाल हो गई है. स्वास्थ्य के मामले में कटिहार राज्य में अंतिम पायदान पर पहुंच गया है. इसी में सुधार को लेकर नीति आयोग की टीम कटिहार पहुंची और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवा में जल्द से जल्द सुधार का निर्देश दिया.
कटिहार पहुंची नीति आयोग की टीम सदर अस्पताल की हालत दयनीय
कटिहार सदर अस्पताल की हालत भी दयनीय हो गई है. अस्पताल में मौजूद आईसीयू, एआरटी सेंटर पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ है. यहां अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव है. इस कारण यहां मरीजों का बेहतर इलाज नहीं हो पाता है.
स्वास्थ्य सेवा में करोड़ो होते हैं खर्च
गौरतलब है कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवा में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन, इसमें किसी भी तरह का सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. अब देखना है कि केंद्र स्तर की टीम के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवा में कितना सुधार हो पाता है.
यह भी पढ़ें-अश्विनी चौबे का चुनावी शंखनाद, कहा- तिनके की तरह उड़ जाएगा विपक्ष