कटिहार: कटिहार पुलिस को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार की बड़ी सौगात मिली है. फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह को गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. रूपक रंजन जिले के पहले ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें पुलिस सेवा के लिए गैलेंटरी अवार्ड और वीरता के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा. इसको लेकर कटिहार जिला पुलिस एसोसिएशन ने खुशी जताई है.
रूपक रंजन को साहस के लिए मिलेगा सम्मान
बताया जाता है कि साल 2017 में रूपक रंजन जब मधुबनी जिले में पदस्थापित थे, तो उन्होंने एसटीएफ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश रंजीत महतो को जिन्दा धड़-दबोचा था. कटिहार जिला पुलिस एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र यादव ने रूपक के गैलेंटरी की घोषणा के बाद खुशी जताई है.