बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार: फलका थानाध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलेगा गैलेंटरी अवार्ड - कटिहार जिला पुलिस एसोशिएशन

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य में बेहतर कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों का नाम मुख्यालय ने पुरस्कार के लिये जारी किया हैं. उनमें कटिहार के फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह भी शामिल हैं.

katihar
katihar

By

Published : Jan 26, 2020, 10:22 AM IST

कटिहार: कटिहार पुलिस को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार की बड़ी सौगात मिली है. फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह को गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. रूपक रंजन जिले के पहले ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें पुलिस सेवा के लिए गैलेंटरी अवार्ड और वीरता के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा. इसको लेकर कटिहार जिला पुलिस एसोसिएशन ने खुशी जताई है.

रूपक रंजन को साहस के लिए मिलेगा सम्मान
बताया जाता है कि साल 2017 में रूपक रंजन जब मधुबनी जिले में पदस्थापित थे, तो उन्होंने एसटीएफ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश रंजीत महतो को जिन्दा धड़-दबोचा था. कटिहार जिला पुलिस एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र यादव ने रूपक के गैलेंटरी की घोषणा के बाद खुशी जताई है.

कटिहार जिला पुलिस एसोसिएशन ने जताई खुशी

राज्य में 20 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यालय ने राज्य में बेहतर कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों का पुरस्कार के लिए नाम जारी किया है. उनमें कटिहार के फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह भी शामिल हैं. उन 20 पुलिसकर्मियों में 6 पुलिस अवर निरीक्षक हैं. वहीं, विशिष्ट सेवा को लेकर राष्ट्रपति पदक के लिए 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिसमें एक हवलदार भी है. जबकि सराहनीय सेवा के लिए 10 लोगों को पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है.

सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की सूची

यह भी पढ़ें-बिहार की 8 हस्तियों को पद्म सम्मान, जार्ज फर्नांडीज को पद्म विभूषण तो वशिष्ठ नारायण सिंह को पद्मश्री पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details