बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार में अपराधियों का कहर, कॉलेज से आ रही छात्रा पर दिनदहाड़े चलाई गोली, हालत नाजुक - sdpo anil kumar

कटिहार में 2 बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज से पढ़कर वापस घर लौट रही छात्रा पर गोली चला दी. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस

By

Published : Nov 14, 2019, 11:50 PM IST

कटिहार:कटिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा को 2 बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पीड़िता को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस को अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी भी मिली है.

क्या है पूरा मामला?
यह घटना जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की है. कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही ग्रेज्युएशन सेकेण्ड ईयर की छात्रा पूनम कुमारी को 2 बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली पीड़िता के पीठ में लगी. बताया जाता है कि पीड़िता प्रतिदिन ट्रेन से कटिहार के केबी झा कॉलेज में पढ़ने जाती थी. रोज की तरह गुरुवार को पीड़िता ट्रेन से उतरकर साइकिल से घर की ओर रवाना हुई. इस दौरान गांव के आंगनवाड़ी केंद्र के पास पहले से बैठे 2 अपराधियों ने पीड़िता पर दिनदहाड़े गोली चला दी.

मामले की जानकारी देते एसडीपीओ अनिल कुमार

गांव वालों ने अस्पताल में कराया भर्ती
गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे. लोगों ने पीड़िता को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, केएमसीएच के चिकित्सकों ने भी बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को पूर्णिया रेफर कर दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. पहली नजर में यह घटना व्यक्तिगत लगती है. लेकिन, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ नाम भी सामने आए हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details