कटिहार: सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक वार्ड नंबर 7 निवासी लल्लन चौहान पिछले 3 दिनों से लापता थे. शनिवार को उनका शव कारी कोसी नदी से बरामद किया गया. बताया जाता है मृतक ललन चौहान रविवार से लापता थे. जिसके बाद उसके घर वालों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी.
कटिहार: तीन दिनों से लापता युवक का शव नदी से बरामद, हत्या की आशंका - कटिहार में हत्या
कटिहार में तीन दिनों से लापता युवक का शव नदी से बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कई जगह जख्म के निशान
स्थानीय लोगों की सूचना पर शुक्रवार को ललन का शव कोसी नदी में तैरता मिला. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. मौके पर पहुंची सहायक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक के पिता बताते हैं कि रविवार को ललन घर से लापता था. जिसके बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी. लेकिन आज उसका शव नदी से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र का कई लोगों से विवाद चल रहा था और शायद उसी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.