कटिहार: जिले के झुलनिया चौक पर मोहर्रम जुलूस के दौरान हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर जुलूस की शर्त का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मोहर्रम जुलूस के दौरान पिस्टल लहराने के मामले में केस दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस - pistol waving during Moharram procession
बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के झुलानिया चौक में मोहर्रम जुलूस के दौरान, पिस्टल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जुलूस के दौरान पुलिस भी तैनात थी. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी.
वायरल हुआ था वीडियो
बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के झुलानिया चौक में मोहर्रम जुलूस के दौरान, पिस्टल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जुलूस के दौरान पुलिस भी तैनात थी. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी. वहीं, पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक पर जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप है.
खुली थी दावों की पोल
पुलिस जुलूस को लेकर तैयारियां पूरी होने के तमाम दावे कर रही थी. पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शांति समिति की बैठक और फ्लैग मार्च भी निकाला गया था. लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जुलूस अखाड़ों पर मौजूद पुलिस वहां क्या कर रही थी?