बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Road Accident in Katihar: हाइवा और बाइक की सीधी भिड़ंत में 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी - etv news

कटिहार में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत (Bike Rider Died in Road Accident in Katihar) हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

वैशाली में सड़क हादसा
वैशाली में सड़क हादसा

By

Published : Feb 23, 2022, 6:49 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Katihar) एक बार फिर देखने को मिला है. हाइवा और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल का इलाज स्थानीय फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कटिहार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र के फलका-कोढ़ा मार्ग की है. जहां नहर के समीप हाइवा और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिये फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

जख्मी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, मृतक की शिनाख्त कोलासी ओपी के मकईपुर के रहने वाले छोटू कुमार उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई है. जबकि घायल की पहचान उसी गांव के सुनील कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों खगड़िया के किसी कंट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और बाइक पर सवार होकर खगड़िया के लिये घर से निकले थे कि अचानक हादसे का शिकार हो गये. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कटिहार में ईंट लदे ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर, हादसे में एक की मौत 6 जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details