गया:बिहार के गया में अवैध संबंध में हत्या (Youth Murder in Illegal Relationship in Gaya) करने का मामला सामने आया है.फतेहपुर में अवैध संबंध में युवक की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. मृतक 38 वर्षीय सुनील सिंह गुम्मा गांव का रहने वाला था. गांव के लोगों का कहना है कि उसका गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था, जिसको लेकर युवक का मर्डर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-अवैध संबंध के चलते पत्नी ने भांजे के हाथों कराई पति की हत्या
एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया: मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुम्मा गांव में एक युवक की टांगी मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या कर शव को गांव के बधार में फेंक दिया गया था. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद शव को बधार से बरामद कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को भी बरामद किया गया है. साथ ही एक महिला को पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.