गयाः गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश भर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बिहार में भी चार लोकसभा सीटो पर पहले चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं. जिसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादजा के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.
गया में मतदान केंद्र पर लगी कतार, पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में उत्साह और उम्मीद - डीएम
पहली बार वोट दे रहे मतदाता का कहना है कि रोजगार और विकास ही मुख्य मुद्दा है.
गया में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. यहां सुबह से ही मतदान केंद्रो पर लोगों की कतारें लग गई. जिनमें कुछ वोटर वे भी थे जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. पहली बार वोट दे रहे मतदाता का कहना है कि रोजगार और विकास ही मुख्य मुद्दा है. पहली बार वोटिंग के लिए उत्साह और उम्मीद दोनो हैं.
चुनौतियां और तैयारियां
गया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि गया में तीन विधानसभा सीट पर चुनाव हैं इसलिए चुनौतियां तो हैं लेकिन तैयारियां भी पूरी हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए खास तौर पर हेलीकॉप्टर और मोटर बोर्ड से पेट्रोलिंग की जा रही है. मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है. साथ ही सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हैं.