गयाः बिहार के गया में एकडांस प्रोग्राम में हथियार लहराने(Dance with Weapons in Gaya) का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक युवक डांसर के ठुमके के साथ तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो गया के डुमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार वीडियो एक सप्ताह पुराना है. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर डांस का आयोजन किया गया था. उसी दौरान युवक पिस्टल लहराता हुआ नाच रहा है. वैसे वीडियो के संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है और ईटीवी भारत भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः इस तरह तमंचे पर डांस हो रहा है.. बार बाला भी पिस्टल लहरा रही
पुलिस कर रही चिह्नित युवक की तलाशः वायरल वीडियो में एक युवक डांसर युवती के ठुमके के साथ अपने पिस्टल को लगातार लहरा रहा है. वायरल वीडियो में चिह्नित युवक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. वीडियो इसी हफ्ते का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने वीडियो के संबंध में बताया कि दो दिन पहले डुमरिया थाना के पनकारा गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं का डांस प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान पिस्टल लहराने का मामला सामने आया.