गया: इस आधुनिक युग मे आजकल बच्चे विभिन्न तरह के ऑनलाइन गेम्स में खुद को व्यस्त रखते हैं. लेकिन गया शहर के किलकारी भवन (Kilkari Bhawan) में विभिन्न कला में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे ऑनलाइन गेम्स से कोसों दूर होकर अपने भविष्य संवारने में लगे हुए हैं. सरकारी स्कूल और गरीब परिवार के बच्चे किलकारी बाल भवन में पिछले कई दिनों सेसुंदर कलाकृतियां (Art Work) बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें-रद्दी कागजों से मनीष बनाते हैं खूबसूरत कलाकृतियां, देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ी डिमांड
बच्चों के द्वारा बनाए गईं कलाकृतियां पटना के खादी मॉल सहित खादी मेला में भी बिक्री के लिए रखा जाएगा.किलकारी से जुड़े बच्चे स्कूल से आने के बाद प्रोफेशनल तरीके से कलाकृतियों को बना रहे हैं.
दरअसल गया शहर के हरिदास सेमनरी स्कूल के परिसर में स्थित किलकारी भवन में बच्चे एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बना रहे हैं. बच्चे इन कलाकृतियों को बनाने के लिए घर का सामान, वेस्ट सामान और अन्य समानो से सुंदर से सुंदर कलाकृतियां बना रहे हैं. इन बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां पटना स्थित खादी मॉल में बिक्री के लिए रखा जाएगा.
जो कलाकृतियां बिकेंगी, उसकी राशि बच्चों को दी जाएगी. बाल भवन और खादी मॉल प्रबंधन के बीच कलाकृतियों को भेजने को लेकर सहमीति बन गई है. कलाकृतियां बनाने वाली एक छात्रा प्रिया रानी ने बताया कि हमलोग हाथ से कलाकृति बना रहे हैं. पेपर से जुड़े कलाकृतियां भी बनाई जाती है, जिसमे वॉल डिज़ाइन,ग्लास डिजाइन, फोटी फ्रेम सहित दर्जनों कलाकृतियां है.
"स्कूल से लौटकर दो से पांच किलकारी में कलाकृतियां बनाती हूं. मुझे बचपन से कलाकृति बनाने का शौक था. किलकारी भवन ने मेरे शौक को एक मंच दिया और अब कलाकृतियों के जरिये हमलोगों की भी आमदनी होगी. इस उम्र में हमलोग कलाकृतियां बनाना जानते हैं. लेकिन उस कलाकृतियों का पैसा मिले ये काम किलकारी ने किया है."- प्रिया रानी,छात्रा